कानपुर देहात में साथ जीने-मरने की कसमें खाने वाले प्रेमी युगल ने बबूल के पेड़ में फांसी लगाकर जान दे दी। इस दौरान जब ग्रामीणों ने दोनों का शव लटका देख पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुंची और दोनों के शव को शिनाख्त कर पोस्टमॉर्टम भेजा दिया है।
बताते चलें कि शिवली के रामपुर गांव के बाहर खड़े बबूल के पेड़ में रामपुर शिवली निवासी मदन व एक युवती का शव लटकते मिले। जिसकी जानकारी होते ही दोनों ही घरों में कोहराम मच गया। वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पूरे मामले को लेकर सीओ रसूलाबाद ने बताया कि बीते वर्ष अगस्त माह में थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि बीस वर्षीय युवक मदन द्वारा एक लड़की को भगा लें गया गया था। जहा पुलिस ने अभियाेग पंजीकृत किया था। जिसके बाद मदन और लड़की को बरामद किया था। कार्यवाही करते हुए मदन को जेल भेज दिया गया। तो वहीं लड़की को परिजनों को सुपुर्द किया था। लेकिन लड़की ने घर जानें से मना कर दिया। जिसके बाद लड़की को नारी निकेतन भेज दिया गया था।
कुछ दिन बाद लड़की घर जानें को कहने लगी। तो उसके बाद लड़की को उसके घर भेज दिया गया था। वहीं जेल गया युवक मदन इसी माह 16 मई जेल से बाहर आया था। रविवार को ग्रामीणों से सूचना मिली कि रामपुर रोड किनारे बबूल के पेड़ से दोनो का शव फंदे पर लटका हुआ है। मौके पर पहुंचे दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।