Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में थाना रनिया क्षेत्र के अंतर्गत एक फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई और देखते ही देखते आग में विकराल रूप ले लिया। वहीं घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे फायर टैंकर के कर्मियों ने कड़ी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन फैक्ट्री में रखा सामान जलकर खाक हो गया।
बताते चलें कि कानपुर निवासी मनीष की कानपुर देहात के रनिया में औद्योगिक क्षेत्र के विसायकपुर में एक्यूमैन लेमिनेटर प्राइवेट लिमिटेड फैक्टरी है। यहां रैपर छपाई के दो अलग-अलग प्लांट लगे हैं। दोनों प्लांट में एक शिफ्ट में सौ-सौ श्रमिक काम करते हैं।बुधवार को अचानक शॉर्ट सर्किट के चलते रैपर छपाई प्लांट की छपाई मशीन में आग लग गई। लपटें उठने और धुआं निकलने पर श्रमिक शोर मचाते हुए बाहर भागे। जब तक कोई कुछ भी समझ पाता तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया।
वही फैक्टरी में मौजूद प्रबंधन अधिकारी के निर्देश पर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दमकल को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही माती से 3 फायर टैंकर लेकर मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुरेंद्र सिंह व अग्निशमन शमन अधिकारी कृष्ण कुमार पहुंच गए। एचपीसीएल से एक फायर टैंकर पहुंच गया। जबकि कानपुर से दो फायर टैंकर मंगवाए गए। तीन तरफ से पानी की बौछार शुरू की गई और लगभग 2 घंटे की कड़ी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगी है। कोई जनहानि नहीं हुई है। हालांकि, फैक्ट्री में रखा सामान जलकर खाक हो गया है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
Tags
क्राइम
चुनाव
जॉब - एजुकेशन
टॉप न्यूज़
दुर्घटना
बॉलीवुड
राज्य- शहर
लाइफ स्टाइल
लोकल खबरे
विदेश
समाचार