Kanpur News:कार में लगी आग,कार जलकर हुई खाक


Kanpur Dehat News: कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र अंतर्गत में चलती कार में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। कार में सवार चालक ने तुरंत कार सड़क किनारे खड़ी कर दी और बाहर निकलकर जान बचाई। वही जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक कार पूरी तरह जल कर खाक हो गई थी। 

बताते चलें कि शिवली के बैरी गांव के पास गुरुवार की दोपहर कानपुर जा रही कार में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस दौरान कार चालक ने कार को सड़क किनारे खड़ा कर दिया और कार से बाहर आ गया। वही सड़क किनारे जल रही कार को देख कर लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी।लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक कार पूरी तरह जल कर खाक हो गई थी। इस दौरान लगभग 1 घंटे तक शिवली मार्ग भी बाधित रहा।

वही थाना प्रभारी शिवली संजय कुमार ने बताया कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। कार में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की बात सामने आई है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने