Kanpur Dehat News: कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले एक ट्रक चालक गर्मी के कारण गांव के बाहर गश खाकर गिर गया। जानकारी होने पर परिजन उसको कानपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज को ले गए। जहां उपचार के दौरान ट्रक चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक छानबीन के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा दिया है।
बताते चलें कि शिवली के बैरी सवाई गांव के मजरा सूरजपुर निवासी राज कुमार (37) ट्रक चालक था। राज कुमार कबरई से मौरंग लेकर वह कानपुर आया था। वहां मौरंग अनलोड कराने के बाद वह अपने गांव आ गया था। परिजनों के अनुसार दोपहर में वह बाजार करने मैथा गया था। वहां से वापस आते समय वह गांव के पास गर्मी में गश खाकर गिर गया। लोगों से जानकारी मिलने पर परिजन उसको इलाज के लिए कानपुर के एक निजी अस्पताल में ले गए थे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वही राज कुमार की मौत की जानकारी होते ही पत्नी सलोनी बदहवास हो गई। जबकि मां कुसुमा, बहन दीपा पुत्रों सूर्यांश व योगेश का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वही मृतक के भाई की सूचना पर बाघपुर चौकी प्रभारी काली चरन कुशवाहा मौके पर पहुंचे और प्राथमिक छानबीन करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वही पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी शिवली ने बताया कि परिजनों ने गर्मी से गश खाकर गिरने से मौत होने की जानकारी दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।