Kanpur News: पनकी के गुजैनी मर्दनपुर नहर से एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप पहुंच गया। वही अज्ञात शव की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त के के आसपास के लोगों से जानकारी करने का प्रयास किया लेकिन अज्ञात शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात में पंचनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम मोर्चरी के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी पनकी ने बताया कि मर्दनपुर नहर से एक व्यक्ति का शव मिला है। जिसकी आयु करीब 40 वर्ष के आसपास है। वह पीली टी-शर्ट व काला पेंट पहने हुए है। जिसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।शिनाख्त हेतु प्रयास किया जा रहे हैं। शव को नहर से निकलवा कर पोस्टमार्टम मोर्चरी हैलट भेजा गया है।शिनाख्त होने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी