Kanpur Dehat: स्कूल खुलते ही धमाल मचाएंगे बच्चे, 18 जून से खुलेंगे परिषदीय स्कूल

Kanpur Dehat News: बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूल 18 जून से खुल रहे हैं। इस बार स्कूल पहुंचने वाले शिक्षकों और बच्चों का दिन हंसी ठिठोली में बीतेगा। 25 जून तक चलने वाले समरकैंप में बच्चों की कलात्मक क्षमता का विकास किया जाएगा। शैक्षिक कैलेंडर के मुताबिक जिले के परिषदीय स्कूल 16 जून को खुलने थे। मगर 16 जून को रविवार और 17 जून को बकरीद का अवकाश होने के कारण अब 18 जून को खुलेंगे। 
शासन ने पहली बार आदेश जारी करके कहा है कि 18 से 25 जून तक सभी स्कूलों में समरकैंप आयोजित करके बच्चों की कलात्मक, क्रियात्मक क्षमता का विकास करे। एक सप्ताह के इस कैंप में विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। पर्यावरण जागरूकता, जल संरक्षण, सफाई व स्वास्थ्य, पर्यटन स्थलों का भ्रमण, पौधरोपण कर जागरूक करना होगा। 
बीएसए रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि समरकैंप के आयोजन से बच्चों में नया उत्साह पैदा होगा। उन्होंने बताया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी करके नियमित रूप से निरीक्षण करने को कहा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने