Kanpur Dehat: 24 घंटे में किया पुलिस ने हत्या का खुलासा, गाली गलौज को लेकर हुई थी हत्या

Kanpur Dehat Crime news: कानपुर देहात के सट्टी के नौबादपुर गांव में युवक की नशेबाजी के दौरान हुए विवाद में पीटकर हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस ने नाबालिक सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया है कि वह रोज-रोज की गलियों से परेशान हो गए थे। जिसके कारण उन्होंने युवक की हत्या कर दी थी।

बताते चलें कि सटटी क्षेत्र के नौबादपुर गांव निवासी सुमित कुमार (26) गुजरात में प्राइवेट नौकरी करता था। कुछ दिन पहले ही वह गांव आया था। सुमित पड़ोस में रहने वाले रोनू (25) व एक किशोर के साथ प्राइमरी स्कूल के पास गया था। वहां सभी ने एक साथ बैठकर शराब पी थी। जिसके बाद रोनू व किशोर ने लाठी डंडे से हमला करके सुमित को घायल कर दिया था। वहीं जिला अस्पताल में इलाज के दौरान सुमित की मौत हो गई थी। 
जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए 24 घंटे के अंदर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार रोनू व किशोर ने पुलिस पूछताछ में बताया कि सुमित अक्सर शराब पीकर गाली गलौज करता था। जिससे हम लोगों को अपनी बेइज्जती महसूस होती थी। शुक्रवार की देर रात भी शराब पीने के दौरान सुमित ने गाली गलौज करी थी। हम लोगों ने अपनी रोज-रोज की बेइज्जती से छुटकारा पाने के लिये मन बना लिया और सुमित को लाठी डंडे लाठी, जमीन व खम्भे पर पटक-पटक कर सुमित को लहूलुहान करके फरार हो गए थे।

वही घटना को लेकर एएसपी राजेश पांडेय ने बताया कि नशेबाजी के दौरान गाली गलौज हुई थी। जिससे नाराज होकर दोनों ने सुमित के साथ मारपीट की थी। दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। नियमानुसार कार्रवाई करते हुए जेल भेज रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने