Kanpur Dehat News: लोकसभा सामान्य निर्वाचन के अंतर्गत जिले की चारो विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 4 जून की सुबह छह बजे से प्रारंभ होगी। जिसे देखते हुए अकबरपुर माती मार्ग पर का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। हालांकि एंबुलेंस व दमकल वाहनों को जिला प्रशासन की ओर से राहत दी गई है। वहीं अन्य वाहनों को बारा जोड़ से नबीपुर होते हुए निकाला जाएगा। जिसको लेकर पुलिस व जिला प्रशासन की तरफ से निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
कुछ इस तरह रहेगी पार्किंग व्यवस्था -
1. वरिष्ठ पुलिस/प्रशासनिक अधिकारियों के वाहनों हेतु पार्किंग की व्यवस्था, एलआईयू ऑफिस गेट के पास स्थित पार्किंग स्थल पर की जायेगी।
2. मतगणना स्टाफ व अन्य पुलिस स्टाफ के वाहनों हेतु पार्किगं की व्यवस्था, शुक्ला कॉपियर्स के बगल में स्थित पार्किंग स्थल पर की गई है।
3. पत्रकार व मीडिया बन्धुओं के वाहनों हेतु पार्किंग की व्यवस्था, शुक्ला कॉपियर्स के बगल में स्थित पार्किंग स्थल पर की गई है।
4. प्रत्य़ाशी/अभिकर्ता/ एजेंट के वाहनों हेतु पार्किंग की व्यवस्था, अकबरपुर महाविद्यालय छात्रावास के पास स्थित पार्किंग स्थल पर की गई है ।
केवल उन्हीं को प्रवेश जिनको मिली है अनुमति -
कानपुर देहात पुलिस के द्वारा व्यवस्था को लेकर जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु अकबरपुर पुल के नीचे एवं हिन्दुस्तान पेट्रोल पम्प के पास भारी बेरीकैडिंग की जायेगी तथा उस बेरीकैडिंग के अन्दर केवल उन्हीं लोगों तथा वाहनों के प्रवेश की अनुमति होगी जिनके पास मतगणना स्थल पर जाने हेतु वैध पास होगा। इस साथ पत्रकार,मतगणना स्टाफ व पुलिस स्टाफ मतगणना स्थल पर आने हेतु माती की ओर से आने वाले रास्ते का उपयोग करें। वही प्रत्याशी/अभिकर्ता मतगणना स्थल पर आने हेतु अकबरपुर से आने वाले रास्ते का उपयोग करें।मतगणना स्थल पर आने वाले सभी व्यक्तियों की सुविधा हेतु यातायात पुलिस द्वारा जगह-जगह पर आवश्यक साइन बोर्ड भी लगाये गये हैं।
इस साथ ही व्यवस्था के सम्बन्ध में ड्यूटी पर लगे हुए सभी अधिकारी/कर्मचारियों को भली भाँति ब्रीफ किया गया है। पार्किंग अथवा अन्य किसी भी विषय में असुविधा होने पर आप वहाँ पर ड्यूटीरत अधिकारी/कर्मचारी से सहायता प्राप्त कर सकते हैं।