Kanpur Dehat News: देश भर में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रुप में मनाया जाता है। इसका मकसद लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक और सचेत करना है। प्रकृति बिना मानव जीवन संभव नहीं। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि हम पेड़-पौधों, जंगलों, नदियों, झीलों, भूमि, पहाड़ सबके महत्व को समझें और सभी को इसके लिए जागरूक करें। जिसके चलते कानपुर देहात के अकबरपुर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय तथा ब्लॉक संसाधन केंद्र अकबरपुर में हर्ष और उल्लास के साथ किया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में बीएसए द्वारा वटवृक्ष लगाया गया तथा कार्यालय के समस्त लोगों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया गया और वृक्षों के महत्व के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया तथा उनके महत्व को समझाया गया। वही इसी तर्ज पर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अकबरपुर परिसर में खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने अपने कार्यालय के समस्त कार्मिकों के साथ अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस का पर्व मनाया तथा कार्यालय परिसर में वटवृक्ष, आम तथा अन्य औषधि वृक्षों को रोपति किया।
इस मौके पर बीएसए रिद्धी पाण्डेय ने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पूरे देश में मनाया जा रहा है। पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी लोगों को एक-एक पौधा लगाने का संकल्प लेने की जरूरत है। आज के समय में तेजी से जंगल कट रहे हैं जिस कारण प्रर्याप्त मात्रा में वर्षा नहीं हो पा रही है गर्मी भी विकराल रूप धारण कर रही है। पर्यावरण दूषित होता जा रहा है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीएसए रिद्धी पाण्डेय, जिला समन्वयक एमडीएम देशवीर, एआरपी नवजोत सिंह, वरिष्ठ सहायक प्रदीप सिंह, अजय शर्मा, हेमंत कुमार, सत्य प्रकाश, दया किशोर, प्रदीप प्रजापति, ज्ञान सिंह चड्ढा, सुधांशु मिश्रा, मोहित कुमार, रामेंद्र कुमार, शिल्पी रावत सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।