Kanpur Dehat:कार में टक्कर मार खड्ड में पलटे ट्रक, ट्रक की टक्कर से कार सवार युवक की मौत

Kanpur News: कानपुर देहात के थाना मंगलपुर क्षेत्र के अंतर्गत तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। जिससे कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने युवक को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताते चलें कि रूरा के मांझापुरवा गांव निवासी सत्येन्द्र (34) मंगलपुर के मुरादपुर गांव निवासी अपने बहनोई संतोष यादव के घर आए थे। बहनोई से मुलाकात करने के बाद वह कार से घर जा रहे थे। इस दौरान वह संदलपुर-सिकंदरा मार्ग पर पहुंचे थी कि तभी सामने से आ रहे मौरंग लदे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। वही अनियंत्रित ट्रक भी खड्ड में जाकर पलट गया और मौके पाकर ट्रक चालक व खलासी मौका पाकर फरार हो गए। पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल सत्येंन्द्र को हवासपुर सीएचसी भर्ती कराया। जहां इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वही पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी मंगलपुर देवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लिया गया है। आरोपितों चालक की तलाश की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने