Kanpur Dehat News: कानपुर देहात के थाना मूसानगर के अंतर्गत एक इंटर की छात्रा का संदिग्ध परिस्थितियों में शव लटकता हुआ मिला। वही छात्रा के शव की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताते चलें कि मूसानगर के किशवा दरौली निवासी खुशीराम की 17 वर्ष की बेटी व इंटर की छात्रा थी। मंगलवार की शाम को वह शौच क्रिया के लिए खेतों पर गई थी। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनो उसे ढूंढने के लिए खेत की तरफ गए। जहां गांव से कुछ दूरी पर खड़े बबुल के पेड़ पर दुपट्टे के सहारे से फांसी पर लटकती शव मिला। वही बेटी के शव को देख कर पिता बदहवास हो गया। ग्रामीणों में घटना की जानकारी पुलिस को दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी मूसानगर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।