Kanpur Dehat: नशेबाजी को लेकर हुआ विवाद, पीठ पीठ कर युवक की हत्या

Kanpur Dehat Crime:कानपुर देहात के सट्टी के नौबादपुर गांव में युवक की नशेबाजी के दौरान हुए विवाद में पीटकर हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को हिरासत में लिया है। वही एएसपी व सीओ ने घटनास्थल पर जांच कर आसपास के लोगों से पूछताछ भी की है।

बताते चलें कि सटटी क्षेत्र के नौबादपुर गांव निवासी सुमित कुमार (26) गुजरात में प्राइवेट नौकरी करता था। कुछ दिन पहले ही वह गांव आया था। सुमित पड़ोस में रहने वाले एक किशोर व युवक के साथ प्राइमरी स्कूल के पास गया था। वहां सभी ने एक साथ बैठकर शराब पी इस दौरान किसी बात पर सुमित की दोनो से कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने सुमित पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। हमले में सुमित का सिर फट गया साथ ही चेहरे पर गंभीर चोट आई। खून निकलता देख दोनों लोग मौके से फरार हो गए। वही ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस की मदद से राजपुर पीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने सुमित को मृत घोषित कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों से मिली जानकारी पर छापेमारी करते हुए दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

वही घटना को लेकर एएसपी राजेश पांडेय ने बताया कि नशेबाजी में विवाद हुआ है, दो को पकड़ा गया है। जल्द ही मामले का राजफाश किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने