Kanpur dehat: हूटर,काली फिल्म व सायरन के खिलाफ चल पुलिस का अभियान

Kanpur dehat news: कानपुर देहात में पुलिस ने जिले भर में रविवार सुबह से ही हूटर, काली फिल्म, सायरन व अवैध रूप से लाल, नीली बत्ती लगाने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान कई वाहनों से हूटर, काली फिल्म व बत्ती हटवाई गई। इस दौरान पुलिस ने दोबारा ऐसी ना गलती करने की चेतावनी भी दी।

बताते चलें कि अकबरपुर, रूरा चौराहा, रनियां, रसूलाबाद, सिकंदरा समेत कई जगह पर पुलिस ने सुबह से ही अभियान चलाया। इसमें कई कार सवार हूटर व शीशे पर काली फिल्म लगाकर जा रहे थे। उनको रोककर समझाया गया कि यह नियम विरुद्ध है। इसके बाद हूटर व काली फिल्म को उतारा गया। उनको बताया गया कि हूटर का प्रयोग पुलिस, अधिकारियों की गाड़ियों व फायर ब्रिगेड एवं एंबुलेंस में ही किया जा सकता है। जिस किसी वाहन पर हूटर या बत्ती लगी होगी और जो बिना मानक के हूटर या बत्ती का प्रयोग करता हुआ पाया जाएगा उसके विरुद्ध प्रभावी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। ऐसे वाहनों पर नजर रखी जा रही है। 

एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा। इस अभियान के तहत आम लोगों को जागरूक करने का भी काम किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने