Kanpur Dehat News: गर्मी की मार सहन कर रहे आम लोगों को सोमवार को आधे घंटे की बारिश ने थोड़ी राहत दी लेकिन वही पहली बारिश ने कानपुर देहात जिला प्रशासन की तैयारी पोल खोल कर रख दी है। जिसके चलते जिले में कई जगह पर रास्तों में पानी भर गया और आम को हल्की बारिश होते ही आम लोगों को परेशान का सामना उठाना पड़ा।
बताते चलें कि पिछले दो महीना से गर्मी की मार सहन कर रहे आम लोगों को सोमवार दोपहर के बाद मौसम ने थोड़ी सी राहत दी। जिसके चलते जिले में लगभग आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई। जहां बारिश होने से कानपुर देहात का मौसम सुहाना हो गया। तो वही आधे घंटे की बारिश ने नाला व नालियों की सफाई की पोल खोल कर रख दी। जिसके चलते अकबरपुर सहित आसपास के क्षेत्र में नाला नाली की साफ सफाई न होने से सड़को पर पानी जमा हो गया और आम लोगों को सड़कों पर भरे पानी से होकर निकलना पड़ा।
अकबरपुर के आसपास क्षेत्र में रहने वाले व व्यापारियों की माने तो महज 30 मिनट की बरसात में बाजार और मोहल्ला की सड़के लबालब हो गई। कस्बा के नाले और नालियां गंदगी से पटे हैं। जिनकी अब तक साफ सफाई नहीं कराई गई। व्यापारियों का कहना था कि सिर्फ खाना पूर्ति की गई है। प्रशासनिक लापरवाही के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं।