Kanpur Dehat Crime news: कानपुर देहात के बरौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मकान की तराई कराने गए एक बुजुर्ग का अंगौछा जनरेटर के इंजन में फंस और मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी होते ही उनके घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक छानबीन के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।
बताते चलें कि बरौर के अंगदपुर गांव के रहने वाले सेवानिवृत्त पोस्ट मास्टर सिद्धनाथ शुक्ला गांव के किनारे अपना नया मकान बनवा रहे थे। वह जनरेटर को चला कर निर्माणाधीन मकान में तराई कर रहे थे। इस दौरान जनरेटर के पास रखी तंबाकू की डिब्बी उठाते समय गले में पड़ा अंगौछा जनरेटर के पहिए में फंसने से उनका गला अंगौछा से गंभीर रूप से कट गया। वहां मौजूद लोग जब तक इंजन बंद करते तब तक उनकी गर्दन कट गई। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी होते ही उनके घर में कोहराम मच गया। वही घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस व फिलोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा दिया।
थाना प्रभारी बरौर ने बताया की जनरेटर के पहिए में अंगौछा फंसने से हादसा होने की बात सामने आई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मामले की जांच पड़ताल भी की जा रही है।