Kanpur Dehat:राज्यमंत्री व सीडीओ ने तहसील मैथा में सुनी समस्यायें, शिकायतों के समयवद्ध निस्तारण के दिये निर्देश

Kanpur Dehat News: कानपुर देहात के मैथा तहसील में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला व सीडीओ लक्ष्मी एन.की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान राज्यमंत्री व मुख्य विकास अधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर उपस्थित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। 

लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त - 

इस दौरान राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि शिकायतकर्ताओं की शिकायतें लंबित न रहे।शिकायतों को गम्भीरता से समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाये। इस काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना की जाए। इसके साथ ही प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ सभी गरीबों को मिलना चाहिए। इस काम में किसी भी प्रकार के लापरवाही माफ नहीं होगी।

75 शिकायत हुई प्राप्त - 

सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 75 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें मौके पर तीन शिकायतों का निस्तारण किया गया। इनमें राजस्व विभाग की सबसे ज्यादा शिकायतें 47, पुलिस 07, बीडीओ मैथा 10, पूर्ति निरीक्षक 3, एवं कृषि, डीपीआरओ, विद्युत, सिंचाई, वनाधिकारी की 1- 1 शिकायतें प्राप्त हुई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने