Kanpur Dehat education news: बेसिक शिक्षा में जनपद का प्रदेश में 20वां व कानपुर मंडल में चौथा नंबर आया है। विभागीय योजनाओं व कार्यों को लेकर मई की रैंकिंग जारी हुई है। पत्र के मुताबिक कई बड़े व वीआईपी जिलों से बेहतर काम औरैया जनपद में हो रहा है।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि बेसिक शिक्षा के तहत चल रहीं योजनाओं, शासकीय एवं विभागीय कार्यों के समय से क्रियान्वयन व सफल संचालन के लिए मासिक लक्ष्य और कार्य निर्धारित किए गए हैं। उसके सापेक्ष वस्तुनिष्ठ एवं पारदर्शी प्रणाली से जनपदों की प्रत्येक महीने रैंकिंग जारी होती है हालांकि महानिदेशक ने मानक अंक के तहत अधिकांश जिलों की रैंकिंग पर संतोष नहीं जताया है। निर्देश दिए गए हैं कि जून की रैंकिंग में सुधार किया जाए।
प्रदेश की राजधानी व देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र वाले जिला लखनऊ 43 फीसदी अंकों के साथ रैंक 39 नंबर पर आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाले जिले वाराणसी की 12वीं रैंक व 46 नंबर आए हैं। श्रीराम की नगरी अयोध्या की 13वीं रैंक व 46 नंबर आए हैं। बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह व उनके पिता पूर्व सांसद राजवीर सिंह के एटा की रैंक 53, अंक 38 व अलीगढ़ की रैंक 28 व अंक 44 मिले हैं। सीएम के जिले गोरखपुर की रैंक 50 वीं है।
बीएसए रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि रैंकिंग में जनपद की जो प्रगति हुई है। वह सबके सहयोग से आई है। जून में और बेहतर कार्य कर प्रदेश में टॉप पर कानपुर देहात को लाने का प्रयास होगा। मई में लोकसभा चुनाव में अधिकारियों की व्यस्तता के बाद भी रैंक 20वीं आई है।
कानपुर मंडल के जिलों की स्थिति-
औरैया रैंक -1
कानपुर नगर रैंक -2
कन्नौज रैंक -10
कानपुर देहात रैंक -20
फर्रुखाबाद रैंक -32
इटावा रैंक -54