Kanpur news: ट्रेडिंग के नाम पर युवक से 90 हजार ठगे,मुकदमा

Kanpur cyber crime news: नवाबगंज में साइबर ठगों ने युवक को आनलाइन ट्रेडिंग के जरिए रुपये दोगुना करने के लालच दिखाकर 90 हजार रुपये ठग लिये। ठगी के शिकार युवक ने नवाबगंज थाने के साथ ही साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

नवाबगंज के केसा कालोनी चंद्र विहार निवासी अमित मेहरोत्रा ने बताया कि उनके वाट्सएप पर एक मैसेज आया जिसमें ट्रेडिंग के जरिए रुपये दुगने करने की बात कहीं गई। बात करने वाले आइसीआइसीआइ सिक्योरिटीज का कर्मचारी बताते हुए उनका अकाउंट खुलवाकर कंपनी के शेयर आइपीओ लेने के साथ 1.32 लाख रुपये लगाने को कहा। इस पर उन्होंने इतने रुपये न होने की बात कही। जिसके बाद आरोपित ने 90 हजार रुपये लगाने को कहा। अमित ने कई बार में आरोपित के खातों में 90 हजार रुपये जमा कर दिये। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर सेल व नवावगंज थाने में की। 

नवाबगंज थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्र ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने