Kanpur News: भीषण गर्मी और लू के चलते समर कैंप स्थगित

Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में हीट वेव और शिक्षकों के विरोध के चलते आगामी 5 जून से परिषदीय विद्यालयों में होने जा रहे समर कैंप को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इसे लेकर शिक्षकों ने खुशी का इजहार करते हुए शिक्षकों की एकता को मजबूत करने वाला बताया है। 

बता दें प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में विश्व पर्यावरण दिवस पर 5 से 12 जून तक आयोजित किए जाने वाले समर कैंप को शिक्षक संगठनों के विरोध में स्थगित कर दिया गया है हालांकि विभाग ने इसका कारण प्रदेश में अत्यधिक गर्मी व हीट वेव बताया है।विभाग की ओर से शिक्षा मंत्रालय के पत्र का हवाला देते हुए 24 मई को पत्र जारी कर गर्मी की छुट्टियों में 5 से 11 जून तक परिषदीय विद्यालयों में समर कैंप आयोजित करने का निर्देश दिया गया था। इसमें विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शिक्षकों द्वारा बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाना था हालांकि इस आदेश के आने के साथ ही विभिन्न शिक्षक संगठनों ने इसका तीखा विरोध शुरू कर दिया था। मीडिया ने भी इस मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। शिक्षक संगठनों ने इस मामले में मुख्यमंत्री, बेसिक शिक्षा मंत्री समेत महानिदेशक स्कूल शिक्षा को पत्र भेजकर अपना विरोध दर्ज कराया था। उनका कहना था कि एक तरफ तो प्रदेश में भीषण गर्मी है, साथ ही शिक्षक गर्मी की छुट्टियों में परिवार के साथ बाहर गए हुए हैं। ऐसे में यह आदेश अव्यवहारिक है। इसे निरस्त करने की मांग शिक्षक संगठनों ने की थी।

इसके बाद भी 31 मई को महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने संशोधित आदेश जारी कर 5 से 12 जून तक सुबह 7 से 9 बजे तक समर कैंप कराने को कहा हालांकि एक जून शनिवार को सभी बीएसए, बीईओ को जारी निर्देश में अधिक गर्मी / हीट वेव के कारण समर कैंप का आयोजन अगले आदेश तक स्थगित करने की सूचना दी है। इस निर्णय से शिक्षकों ने राहत की सांस ली है हालांकि अभी माध्यमिक के शिक्षकों को इससे राहत नहीं मिली है। वहां पांच से समर कैंप का आयोजन होना है हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि माध्यमिक विद्यालयों में भी समर कैंप स्थगित किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने