Kanpur News: गंगा दशहरा में श्रद्धालुओ ने लगाई आस्था की डुबकी

Kanpur News: गंगा दशहरा के मौके पर बिठूर के घाटो पर हजारो श्रद्धालुओ ने आस्था की डुबकी लगाई।बिठूर के ब्रह्मावर्त घाट पर सबसे ज्यादा भीड़ रही लक्ष्मण घाट,पत्थर घाट गुदारा घाट,सीता घाट,भरत घाट बारादरी घाट समेत सभी घाटों पर आसपास के जिलो से आये हजारों श्रद्धालुओं ने मां गंगा के पवित्र जल में आस्था की डुबकी लगाई। इस साथ ही मां गंगा की आरती पूजा अर्चना की और परिवार की सुख शांति मांगी।

बताते चलें कि बिठूर में हर साल जिले के साथ साथ  जालौन,कालपी, बांदा, हमीरपुर, इटावा, महोबा, उरई, कानपुर देहात से हजारों की संख्या में भक्त स्नान के लिए आते है। जिसको लेकर जिला प्रशासन एक दिन पहले से ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बिठूर कस्बे के सभी प्रवेश द्वारो पर बैरिकेडिंग लगवा कर सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्नान करने की व्यवस्था भी करवाते हैं। इस दौरान वाहनों के प्रवेश को वर्जित कर दिया जाता है।

गंगा दशहरा को लेकर आचार्य आशुतोष द्विवेदी ने बताया इस बार का गंगा दशहरा अमृत सिद्धि योग में पड़ रहा है। इस योग की धर्म अध्यात्म से संबंधित कार्य में अनुकूलता के साथ साथ कल्याण की प्राप्ति होती है। इस दिन किया गया धार्मिक अनुष्ठान अमृतमय हो जाता है अर्थात अक्षय हो जाता है इसका पूर्ण फल प्राप्त होता हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने