Kanpur News:KTL वर्कशॉप में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद फायर कर्मियों ने आग पर पाया काबू

Kanpur news: कानपुर के चुन्नीगंज स्थित कानपुर ट्रैक्टर लिमिटेड (केटीएल) के वर्कशॉप में आग लग गई। इलाकाई लोगों ने आग की लपटें उठती देखकर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही फजलगंज मीरपुर और कर्नलगंज फायर स्टेशन की छह गाड़ियों ने दो घंटे के बाद आग पर काबू पाया।

बताते चलें कि चुन्नीगंज हाते में केटीएल का वर्कशॉप हैं। जहां सर्विस के लिए गाड़ियां आती हैं। बकरीद के चलते दो दिन से वर्कशॉप बंद है। सोमवार अचानक आग लग गई जिसने आसपास खड़ी अन्य कारों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटे और धुआं उठता देखकर इलाकाई लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही कर्नलगंज पुलिस और फायर स्टेशन से गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। हालांकि इस दौरान करीब 15 कारें आग की चपेट में जाकर जल गई। 

मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। मामले की जांच की जा रही है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने