Kanpur news:सड़क हादसे में दो युवकों की गई जान, फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस

Kanpur dehat news: कानपुर देहात के थाना रनियां क्षेत्र के अंतर्गत सड़क हादसे में अलग-अलग जगह पर एक मिनी ट्रक चालक व बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वही घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताते चलें कि कानपुर के उत्तरीपुरा ककवन निवासी रामविलास मिनी ट्रक चालक थे। करीब 12 बजे वह मिनी ट्रक लेकर झांसी की तरफ जा रहे थे। रनियां थाने के आगे पहुंचे थे कि अचानक से नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे खड़े दूसरे मिनी ट्रक से टकराते हुए सड़क किनारे एक झोपड़ी से जा टकराए। इससे चालक रामविलास की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आधार कार्ड के जरिए शिनाख्त करते हुए घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

वहीं दूसरी घटना में रनियां के अहिरनपुरवा निवासी दुर्गेश कुमार (28) बाइक से घर सामने लेने के लिए बाजार गया था। गजनेर रायपुर रोड पर पहुंचा तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार लोडर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल आज तक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां से दुर्गेश को कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। कानपुर पहुंचने से पहले ही दुर्गेश की रास्ते में मौत हो गई। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वही सड़क हादसे की दोनों घटनाओं को लेकर थाना प्रभारी रनियां महेंद्र पटेल ने बताया कि मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की विधि कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने