Kanpur News:महापौर ने बुलडोजर मंगवाकर गिरवाया अतिक्रमण

Kanpur nagar nigam news: कानपुर में महापौर प्रमिला पांडे ने नगर निगम के मुख्य अभियंता और अन्य अधिकारियों के साथ गड़रियन पुरवा के पाल चौराहा के आसपास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में नाले और नालियों पर हुए अतिक्रमण को देखकर महापौर ने नाराजगी जताई। यहां पर लोगों ने मकान के बाहर नाले पर चबूतरे बनवा लिए थे और नालियों का पानी जाम था और बदबू के कारण वहां पर खड़े होना दूभर हो रहा था। 
क्षेत्र के लिए हालात देखकर महापौर ने तत्काल मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी को तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। महापौर के निर्देश के बाद मौके पर बुलडोजर पहुंचा और महापौर ने खुद मौके पर खड़े होकर गोल्डन आर्मी पब्लिक स्कूल से लेकर परिहार स्क्रैप तक नाले के ऊपर एवं ग्रीन बैल्ट में काबिज कब्जे को अतिक्रमण को अपने सामने ध्वस्त कराया। 
इस दौरान महापौर ने शहर की जनता से अपील करते हुए कहा कि नाले व नाली के ऊपर जो लोगो अतिक्रमण किए हैं। वह लोगो खुद ही अतिक्रमण हटा ले नहीं तो अगर नगर निगम की तरफ से अतिक्रमण हटाया गया तो जुर्माना भी वसूला जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने