Kanpur News:गर्मी से राहत देने के लिए पुलिस ने की पहल, वाहनों को रोककर यात्रियों को पिलाया शरबत

Kanpur Police: लू के थपेड़ों, झुलसाती गर्मी व 25 मई से शुरू हुए नौतपा से पूरे शहरवासीयों को बढ़ते तापमान की गर्मी से बुरा हाल है। बढ़ते तापमान से लोगों का हाल बेहाल है। दोपहर में गरम हवाओं की थपेड़ों ने राहगीरों का हाल बेहाल कर दिया है। अब आम लोगो को गर्मी से राहत देने के लिए कानपुर की पनकी पुलिस ने एक पहल शुरू करी है। 

पुलिस ने जीत लिया दिल - 

जिसके चलते पनकी पुलिस के चौकी प्रभारी एमआईजी सुभाष चन्द्र वर्मा, कृष्ण कुमार,अवनीश कुमार व शिवनाथ सिंह ने एमआईजी तिराहे व भाटिया तिराहे पर टेंट लगाकर सुबह से शरबत का वितरण किया। इस दौरान सभी आने-जाने वाले वाहनों और बसों को रोककर यात्रियों को पुलिसकर्मियों ने ठंडा शरबत पिलाया। पनकी पुलिस के इस सराहनीय कार्य से तपती धूप में गुजर रहे लोगों कुछ राहत मिली और पनकी पुलिस ने आम लोगों का दिल जीत लिया। 

साधु संतों ने की सरहाना -

इस दौरान अयोध्या से निजी वाहन से दर्शन कर मथुरा जा रहे साधु संतों ने बताया कि जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोका तो समझा कि कोई मामला हो गया है । लेकिन कार की खिड़की खोलते ही पुलिसकर्मियों ने उन्हें ठंडा शरबत पेश किया वे सभी अचरज में पड़ गए। संतों ने बताया कि शरबत पीने के बाद हम सभी ने पुलिस कर्मियों को इस कार्य के लिए बधाई देते हुए सरहाना की है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने