Kanpur police news: कल्याणपुर के केशव पुरम आवास विकास निवासी इन्द्रजीत सिंह के 16 वर्षीय पुत्र को पुलिस ने "ऑपरेशन त्रिनेत्र" की मदद से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस दौरान इंद्रजीत सिंह अपने बेटे को देख कर भावुक को गए और उन्होंने पुलिस को धन्यवाद दिया।
थाना प्रभारी कल्याणपुर ने बताया कि 16 जून को घर से कोचिंग जाने की बात कह कर निकला नाबालिक किशोर लापता हो गया था। नाबालिक के पिता की सूचना पर मुकदमा दर्ज कर लापता किशोर की तलाश शुरू कर दी गई थी।
शुक्रवार को "ऑपरेशन त्रिनेत्र" के अंतर्गत लगाए गए सीसीटीवी कैमरा की मदद से नाबालिक किशोर को कल्याणपुर रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया गया है। नियम अनुसार कार्यवाही करते हुए नाबालिक किशोर को परिवार के सुपुर्द कर दिया गया है। इस दौरान परिजनों ने पुलिस की त्वरित की गयी कार्यवाही व सकरात्मक सहयोग की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद भी ज्ञापित किया है।