Kanpur crime news: कानपुर के ग्वालटोली में बीते सप्ताह दबंगों ने मेडिकल स्टोर संचालक को मारपीट कर उसकी चेन लूट ली थी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज की थी। रविवार को पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया कि सूटरगंज निवासी मनीष दीक्षित मेडिकल स्टोर संचालक हैं। चार जून को देर रात कर्नलगंज रेलपटरी निवासी मो.अजहर और ग्वालटोली मकबरा निवासी मो.यूसुफ अपने साथी छाेटू और मोनू के साथ उनके मेडिकल स्टोर पर पहुंचे। मनीष का आरोप है कि दोनों उनसे नशे की दवा मांगने लगे इस पर उसने इन्कार कर दिया। इस पर उन्होंने उसे मारापीटा और चेन लूटकर भाग निकले। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने छापेमारी कर मो.अजहर और युसुफ को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से लूटी गई चेन भी बरामद हो गई जबकि छाेटू और मोनू अभी फरार हैं।
डीसीपी ने बताया कि अजहर पर चार मुकदमे दर्ज हैं जिनमें चोरी,हत्या का प्रयास और लूट शामिल हैं। वहीं यूसुफ पर चोरी और लूट का मुकदमा दर्ज है। घटना का राजफाश करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जायेगी।