Kanpur News: इंडस्टीरियल एरिया में लगी आग,ढाई घंटे के बाद आग पर पाया जा सका काबू

Kanpur fire: कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में झाड़ियों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिसके चलते आसपास बनी फैक्ट्रियां भी आग की चपेट में आ गई। लगभग ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

पनकी थाना प्रभारी ने बताया कि पनकी के साइट नं.1 फ़र्टिलाइज़र फैक्ट्री के ठीक पीछे अविनाश गुप्ता के प्लाट नं-A 19 गुरु नानक ट्रेडर्स जिसमें प्लास्टिक का स्क्रैब व प्लास्टिक का दाना बनाने का काम होता था आज अचानक बगल में स्थित जंगलनुमा झाड़ियों में आग लग जाने से आग की चपेट में गुरु नानक ट्रेडर्स A-19, इंडिया ब्रेड A-4 और सुमन पैकेजिंग A-3 साइट-1 पनकी फैक्ट्री आ गई। 

इस दौरान मिली सूचना पर थाना पनकी, आर्मपुर पुलिस व फ़ायर की 11 गाड़ियाँ मौक़े पर पहुची लगभग ढाई घंटे की कड़ी में मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। लॉ एंड आर्डर की कोई समस्या नहीं है। नुकसान का अभी आकलन किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने