Kanpur crime news: पुलिस ने किया लूट का खुलासा, लुटेरे को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Kanpur news:कल्यानपुर व रावतपुर में कुछ दिन पूर्व हुई लूट की घटना का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस के साथ ही लूट का सामान बरामद करते हुए लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार पर जेल भेज दिया है।

बताते चलें कि बीते कुछ दिन पूर्व महिलाओं के साथ महिला रावतपुर में दो व कल्यानपुर एक लूट की घटना को लुटेरों ने अंजाम दिया था। जिसके बाद से रावतपुर व कल्यानपुर पुलिस संयुक्त रूप से लूट के खुलासे के लिए जुटी हुई थी। इस दौरान पुलिस टीम को एक सीसीटीवी फुटेज में मिला था।जिसमें लूट की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी नजर आ रहा था। जिसकी तलाश पुलिस टीम कर रही थी। शनिवार को मुखबिर की खास सूचना पर दलहन पुलिया पर चैकिंग के दौरान एक लोडर चालक सूरज उर्फ बसंत यादव को गिरफ्तार किया। 

जो की प्रयागराज का रहने वाला है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को उसके पास से 1 अदद तमंचा 12 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर एवं पीली धातु के 2 चैन के टुकड़ों के साथ गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वह अपने अलग अलग साथियों के साथ जनपद कानपुर, इलाहाबाद एवं कौशाम्बी में हत्या,लूट एवं रंगदारी के अपराध को पहले भी अंजाम दे चुका है। कुछ दिन पूर्व कल्यानपुर व थाना क्षेत्र रावतपुर में हुई ब्लू की घटनाओं को उसी ने अंजाम दिया था। 

वही थाना प्रभारी कल्याणपुर व रावतपुर में बताया कि चैन लूट की घटनाओं को अभियुक्त द्वारा कारित करना स्वीकार किया गया है। उक्त घटना के अनावरण हेतु "ऑपरेशन त्रिनेत्र" के अन्तर्गत लगाये गये सीसीटीवी कैमरों से भी अपराधी की पहचान भी हुयी है तथा बरामद लूट की चैनों को पीड़िताओं द्वारा पहचान की गयी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने