Kanpur Dehat News:कानपुर देहात के थाना सट्टी के अंतर्गत जहांगीरपुर में कब्रिस्तान के पास गाय बांधने को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना में एक पक्ष से सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने रायफल की बट से हमला कर दिया था।
जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्ष की तहरीर पर कुल 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज की थी। दर्ज मुकदमे में नामजद तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह ने बताया कि शाहजहांपुर बंबा पुलिया के पास से मूसानगर थाना क्षेत्र के चांदपुर निवासी सागर सिंह को एयरगन के साथ पकड़ लिया गया है। जबकि देर रात करीब वृंदावन ढाबा के पास से जहांगीरपुर निवासी सिराज व सोएब को गिरफ्तार कर लिया। वही शेष आरोपी चरण सिंह,पूर्व ब्लॉक लाखन सिंह, रियाज, फराज, सैफ, हैदर अली सहित 9 आरोपियों की तलाश में दो टीमें दबिश दे रहीं हैं।
थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह ने बताया कि रायफल की बट से मारपीट करने को लेकर पूर्व ब्लॉक प्रमुख लाखन सिंह पर शस्त्र अधिनियम की धारा बढ़ाई गई है। पूर्व ब्लाक प्रमुख की गिरफ्तारी के लिए भी टीम लगातार छापेमारी कर रहे हैं।