Kanpur Dehat News: कानपुर देहात के थाना गजनेर के अंतर्गत एक फैक्ट्री कर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वही घटना की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक छानबीन के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।
बताते चलें कि गजनेर के ग्राम कटका में सचिन (29) रनियां की एक फैक्ट्री में काम करता था। 18 अप्रैल 2024 को उसकी शादी बेंदा जौहर बांदा की किरन से हुई थी। दो दिन पहले वह पत्नी को ससुराल छोड़ने गया था। वहां से लौटने के बाद वह तनाव में था। मंगलवार रात में कमरे में सोने चला गया था। आज जब वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आया तो सचिन की मां कलावती कमरे में जागने के लिए गई। जहां पंखे के कुंडे से सचिन का शव लटका रहा था। जिसको देखा कर मां बदहवास हो गई। वही घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वही घटना को लेकर पामा चौकी प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि परिजन खुदकुशी की वजह साफ नहीं कर सके हैं। छानबीन हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।