Kanpur Dehat News:बीआरसी में की गई मीटिंग, स्कूल रजिस्टर होंगे डिजिटल,टैबलेट पर चेहरा दिखा लगेगी हाजिरी

Kanpur Dehat:बीआरसी कार्यालय सभागार अकबरपुर में सत्र 2024-25 हेतु 8 जुलाई 2024 से लागू की गई पंजिकाओ के डिजिटाइजेशन और ऑनलाइन उपस्थिति के सम्बन्ध में समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक हुई। बैठक का शुभारंभ मनोज कुमार सिंह खंड शिक्षा अधिकारी अकबरपुर द्वारा सरस्वती प्रतिमा का माल्यार्पण कर किया गया। बैठक के दौरान संचालन नवजोत सिंह यादव एआरपी द्वारा किया गया। बच्चों की उपस्थिति और कक्षावार पाठयक्रम और प्रिंटिंरिच सामग्री के उपयोग के सम्बंध में चर्चा की गई। 

एआरपी अजय प्रताप सिंह द्वारा सन्दर्शिका का कक्षा शिक्षण में नियमित प्रयोग कैसे करें के बारे में बताया गया। एआरपी ज्योत्सना गुप्ता द्वारा उक्त कार्यक्रम के सम्बन्ध में विद्यालय के छात्र उपस्थित रजिस्टर पर ऑनलाइन विवरण भरने का प्रशिक्षण दिया गया। विवरण के बारे में समस्त भागों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार सिंह द्वारा विद्यालय के विभागीय नियमों और योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई तथा विद्यालय के समस्त बच्चों के साथ बैठकर मध्याह्न भोजन योजना की उपस्थिति दर्ज कराने के बारे में बहुत ही विस्तार से चर्चा हुई और शिक्षको को इस कार्यक्रम में सहयोग हेतु प्रोत्साहित किया गया। 

यह भी कहा गया कि अगर शिक्षक डिजिटल रजिस्टर का प्रयोग नहीं करेंगे तो उन पर कार्यवाही भी की जा सकती है। विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों को भी टैबलेट पर फेस रिकाग्निशन सिस्टम से उपस्थिति दर्ज करनी होगी। शिक्षकों को स्कूल में प्रवेश व प्रस्थान करते समय दोनों बार हाजिरी लगानी होगी। 15 जुलाई से डिजिटल रजिस्टर से ही कार्य किया जाएगा। शासनादेश के अनुसार इस कार्यक्रम में सहयोग करने वाले प्रधानाध्यापक के कार्य की सराहना की गई। 

बैठक में मुख्य रूप से सरिता चौधरी, जगदीश कुमार, प्रमोद बाजपेई, अनिल कुमार, सुलेखा गौतम, शिवानी यादव और अरुण कटियार आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने