Kanpur Dehat:पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, आरोपी बोला,जो किया उसकी सजा मिली अब मुझे मिलेगी

Kanpur Dehat News: कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के चतुर निवादा में 38 साल के शिव सिंह की गांव के ब्रजमोहन ने धारदार हथियार से हत्या कर मौके से फरार हो गया था पुलिस में चंद्र घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी ब्रजमोहन ने पुलिस को बताया है कि रोज-रोज की गाली गलौज से तंग आ गया था। जिसके कारण उसने एक नही 25 से 26 बार धारदार बाका से हमला कर हत्या कर दी थी। इस दौरान आरोपी ने कहा कि जो उन्होंने किया उसकी सजा उन्हें मिल गई और जो मैंने किया है अब उसकी सजा मुझे मिलेगी।

बताते चले कि बुधवार को रसूलाबाद के ग्राम चतुर निवादा निवासी शिव सिंह उर्फ़ लालू (38) घर के बाहर चारपाई पर लेट हुआ था। इस दौरान गांव में रहने वाले बृजमोहन (22) ने धारदार हथियार से शिव पर हमला कर दिया था। शिव की आवाज सुनकर घर के अंदर मौजूद भाई तेजसिंह बाहर आया तो देखा कि उसका छोटा भाई चारपाई पर खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। वही तेज सिंह को देखकर बृजमोहन मौके से फरार हो गया था। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जी में लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ कर हत्या आरोपी बृजमोहन की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने चंद्र घंटे के अंदर आरोपी बृजमोहन को तलाई वाले बाबा के निर्माणाधीन मन्दिर के पास के ग्राम मधु निवादा रसूलाबाद से हत्या में प्रयुक्त बाका (आलाकत्ल) सहित गिरफ्तार कर लिया था।

एएसपी राजेश पांडेय ने बताया कि आरोपी ब्रजमोहन को पकड़ा गया है। उसने हत्या करने की बात स्वीकार की है। उसके पास से आला कत्ल भी बरामद हुआ है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि वह रोज-रोज की गलियों से परेशान हो गया था और आज भी उसके साथ मृतक ने गाली गलौज करी थी। जिसके चलते उसने धारदार हथियार से हमला कर दिया था।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने