Kanpur Dehat News:रूरा में डीएफसीसी लाइन के अप ट्रैक पर जा रही मालगाड़ी से जगदीशपुर के पास एक किसान कट गया। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।
बताते चलें कि रूरा के जगदीशपुर निवासी राम आसरे (55) खेती किसानी का कार्य करने के साथ निजी क्लीनिक पर कार्य करता था। वह बनीपारा से घर लौट रहा था। गांव के सामने से गुजर रही रेलवे लाइन ट्रैक को पार करते समय वह मालगाड़ी की चपेट में आ गया। वही राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी परिजन को दी। वही घटना की सूचना मिलती ही मृतक किसान के घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वही थाना प्रभारी रूरा एसएन सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।