Kanpur Dehat:विद्युत लाइन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक मौत

Kanpur Dehat Crime News: कानपुर देहात के थाना शिवली के अंतर्गत धरमपुर व गौरी गांव के बीच विद्युत लाइन के रास्ते में टूटे पड़े तार के करंट की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी होते ही मृतक युवक के घर में कोहराम मच गया। वही पुलिस ने प्राथमिक छानबीन के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा दिया है।

बताते चले कि शिवली में ग्राम बाघपुर के मजरा धर्मपुर का रहने वाला सुदामा (36) गांवों में फेरी लगाने के साथ ही साप्ताहिक बाजारों में सरसों के तेल की बिक्री का काम करता था। रोज की तरह सुदामा काम से गौरी गांव जा रहा था। इस दौरान धरमपुर व गौरी के बीच रास्ते में विद्युत लाइन के टूटे तार के करंट की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी बाइक भी जलकर खाक हो गई। 

काफी देर तक उसके वापस नहीं आने पर परिजनों ने तलाश को तो हादसे की जानकारी हुई। इससे उसके घर में कोहराम मच गया। बेटे की मौत से मां रामवती बदहवास हो गई। जबकि भाई भूरा अजय पंकज व जितेंद्र तथा बहनों अंजू, मोना, सोना व सुरभी का रो रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक के भाई अजय की सूचना पर बाघपुर चौकी प्रभारी कालीचरण मौके पर पहुंचे तथा लाइन कटवाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

वही पूरे मामले को लेकर शिवली थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि टूटे बिजली के तार के करंट से हादसा होने की बात प्राथमिक छानबीन में सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व की तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने