Kanpur Dehat:वृक्ष हमारे पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए है अत्यन्त आवश्यक -पुलिस अधीक्षक

Kanpur dehat news:कानपुर देहात के समस्त थानों में किया गया वृक्षारोपण, पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने भी किया वृक्षारोपण,बोले "वृक्ष पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए अत्यन्त आवश्यक हैं"

कानपुर देहात में "एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम तथा वन महोत्सव 2024 के तहत "पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ" मुहिम के साथ चलाये जा रहे वृक्षारोपण जन आन्दोलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के समस्त थानों के साथ-साथ पुलिस लाइन व पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वृक्षारोपण किया गया।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति ने भी आवास व कार्यालय में वृक्षारोपण किया। इस दौरान उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों से वृक्ष लगाने की अपील करी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वृक्ष हमारे पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए अत्यन्त आवश्यक हैं। अतः न केवल हमें नियमित तौर पर वृक्षारोपण करना चाहिए बल्कि उसके उपरान्त उसकी देखभाल करना भी उतना ही आवश्यक है। पर्यावरण को बचाये रखना हम सभी की जिम्मेदारी है तथा हम सभी को भविष्य के दृष्टिगत इस जिम्मेदारी का निर्वहन करना आवश्यक है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर देशवासियों से 'एक पेड़ मां के नाम' लगाने का आह्वान किया था। जिसके चलते पूरे प्रदेश में पौधरोपण किया जाना था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कुकरैल नदी तट पर स्थित सौमित्र वन में पौधरोपण कर पौधरोपण जन अभियान-2024 का शुभारंभ किया। जिसके बाद पूरे प्रदेश के समस्त जिलों में पौधरोपण किया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रदेश भर में 36.50 करोड़ पौधे लगाए जाने है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने