Kanpur dehat:दिव्यांग किसान ने की आत्महत्या, मानसिक बीमारी से था परेशान

Kanpur dehat news: कानपुर देहात के थाना रूरा के अंतर्गत मानसिक बीमारी से ऊबकर एक दिव्यांग किसान ने घर में पंखे के कुंडे से फंदा लगाकर जान दे दी। वही बच्चों ने पिता का शव लटकता देखा तो घर में कोहराम मच गया। जिससे ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। वही घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

बताते चले कि रूरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपौना गांव निवासी दिव्यांग राजेश कुमार राठौर (50) मानसिक बीमारी से परेशान था। उसका उपचार चल रहा था। जिसके चलते पत्नी सुनीता दवा लेने के लिए कानपुर गई थी। जबकि बेटी कोमल व बेटा उत्तम घर मे थे और बच्चों के साथ किस घर में अकेला था। दिव्यांग किसान ने बरामदे में लगे पंखे के कुंडे से रस्सी का फंदा लगा जान दे दी। घर में कोई आहट न होने पर बच्चों ने देखा तो पिता को फंदे से लटकता देख वह बिलखने लगे। इससे ग्रामीणों की भीड़ लग गई। बच्चों ने मां को फोन पर जानकारी दी। पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य संकलित किए। वहीं कानपुर से लौटी पत्नी भी बदहवास होकर बिलखने लगी। प्रधान शशिकांत ने बताया कि दिव्यांग राजेश मानसिक बीमार था और उपचार चल रहा था। 

थानाध्यक्ष एसएन सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने