Kanpur news:क्रिकेट खेलने से मना करने पर ट्यूशन शिक्षक को था पिटा,8 आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


Kanpur crime news: कानपुर के रावतपुर में घर के बाहर क्रिकेट खेलने व शोर मचाने से मना करने पर ट्यूशन शिक्षक को बैट मार कर सिर फोड़ने वाले 8 आरोपितों को गिरफ्तार कर शांति भंग में जेल भेज दिया है।

बताते चलें कि रावतपुर के राम विहार रोड शिवपुरी निवासी ट्यूशन शिक्षक अनुज कुमार और उनके पिता रघुवीर सिंह द्वारा ट्यूशन के दौरान बाहर क्रिकेट खेल रहे लोगों को शोर मचाने से मना करने पर लगभग डेढ़ दर्जन युवकों ने मारपीट की थी। इस दौरान अनस और बासिफ नामक युवकों ने बैट मारकर अनुज का सिर फोड़ दिया था। मामले का सीसीटीवी वीडियो प्रचलित हुआ था।  वीडियो की जांच और पूछताछ के आधार पर रावतपुर पुलिस ने वसीम, शोएब, शफ्कत अली, अल्तमस, मोनिस, वकार, दिलशाद बउआ समेत 8 यवकों को गिरफ्तार कर सोमवार को शांति भंग में जेल भेज दिया है वही एक आरोपित अनस फरार है। 

रावतपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार सरोज ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। अन्य दोषियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने