Kanpur News News: बबूल के पेड़ से लटकता हुआ मिल बुजुर्ग का शव,जांच में जुटी पुलिस

Kanpur Dehat News:रसूलाबाद के खरगपुर में सुबह एक बुजुर्ग का शव गांव के बाहर बबूल के पेड़ पर फंदे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जांच- पड़ताल कर शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताते चलें कि खरगपुर निवासी रामशंकर पाल (60) खेती किसानी के साथ भेड़ पालन कर परिवार का भरण पोषण करते थे। सुबह खेतों की ओर गए लोगों ने उनका शव गांव के बाहर खेतों के पास बबूल के पेड़ पर गमछे के फंदे से लटकता देखा। इसके बाद घटना की जानकारी परिजनों को हुई। वही घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

पुलिस पूछताछ में मृतक के बेटे शिवमंगल ने बताया कि पिता मानसिक बीमार चल रहे थे। देर शाम सात बजे वह बिना बताए घर से कहीं चले गए। देर रात तक न लौटने पर उनकी तलाश की गई। लेकिन कुछ पता नहीं चला। सुबह ग्रामीणों ने उनका शव फंदे पर लटकता देखा। 

रसूलाबाद थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया कि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने