kanpur news:बीजेपी विधायक व समर्थकों ने घेरा थाना,डर से छिप गए थाना प्रभारी

Kanpur news:उत्‍तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 25 हजार के इनामी और हत्या के प्रयास के गिरफ्तार आरोपित को ग्वालटोली थाने से छुड़ाने के लिए बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा अपने सैकड़ों समर्थकों संग पुलिस स्‍टेशन को घेर लिया. इस व समर्थक पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा करने लगे.वही थाना प्रभारी भीड़ को देखकर छिप गए। भीड़ को संभालने की कवायद दूसरे थानों को फोर्स करती रही। वही हंगामा की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस के उच्च अधिकारी भी पहुंच गए. पुलिस अधिकारियों के द्वारा घंटे चली कड़ी मशक्कत के बाद को विधायक व उनके कार्यकर्ता शांत हुए.


वहीं पूरे मामले को लेकर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल राम सेवक गौतम ने बताया कि अभियुक्त शिवा पुत्र रमेश नि.-धारमखेड़ा थाना ग्वालटोली जो कि धारा-307 भादवि में वांछित व 25 हजार रुपये के इनामिया अभियुक्त है,अभियुक्त के विरुद्ध थाना ग्वालटोली व जाजमऊ में कुल 04 अभियोग पूर्व से पंजीकृत है. वांछित अभियुक्त को थाना ग्वालटोली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था.कुछ व्यक्ति गलत तथ्यों को प्रस्तुत करते हुये विधायक के साथ थाने पर आये थे और अभियुक्त की निर्दोशिता के सम्बन्ध में वार्ता कर रहे थे. जिसमें मेरे द्वारा मौके पर पहुंचकर सारे तथ्यों से विधायक अभिजीत सिंह सांगा को अवगत कराया गया, गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है.चौकी इंचार्ज पर आरोप लगाते हुए एक प्रार्थना पत्र दिया गया है.जिसकी जांच सहायक पुलिस आयुक्त कर्नलगंज को दी गयी है.जांच में दोषी पाये जाने पर सम्बन्धित उ.नि.के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने