Kanpur news: त्योहार को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट,पीस कमेटी की हुई बैठक,शांति व्यवस्था के लिए मांगा सहयोग


Kanpur news:पुलिस आयुक्त अखिल कुमार की अध्यक्षता में आगामी त्यौहार मोहर्रम को निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस आयुक्त कार्यालय स्थित सभागार में पीस कमेटी की आहूत गोष्ठी में क़ाज़ी-ए-शहर एवं खलीफाओं के साथ ही ताजिया रखने वाले, जुलूसों के आयोजक उपस्थित हुए।

गोष्ठी में मोहर्रम के सभी जुलूसों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में वार्ता करते हुए जुलूस आयोजको से अनुरोध किया गया कि आलम के झंडो को निर्धारित लम्बाई से ऊंचे न रखे जाए, सभी झंडो की ऊंचाई सीमा से अधिक न हो व बेहतर समन्वय स्थापित करने तथा त्योहारों में आराजकता फैलाने वाले असमाजिक तत्वों की पहचान करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने/कराने हेतु सर्व संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। 

गोष्ठी में अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था हरीश चन्दर, पुलिस उपायुक्त पूर्वी एस.के. सिंह, पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल आर.एस. गौतम, अपर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय/कानून-व्यवस्था मनोज कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस उपायुक्त अभिसूचना राजेश कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने