Kanpur news:स्कूटी सवार लुटेरे ने युवती का मोबाइल लूटा,वीडियो हुआ वायरल

Kanpur crime news: कानपुर के रावतपुर में पैदल घर जा रही युवती का स्कूटी सवार लुटेरे ने झपट्टा मारकर मोबाइल लूट लिया और भाग निकला। युवती शोर मचाते हुए पीछे दौड़ी लेकिन वह तेजी से भाग निकला। पीड़िता का कहना है कि चार दिन पूर्व हुई मोबाइल लूट की घटना को लेकर वह रिपोर्ट दर्ज कराने रावतपुर थाने गई तो मुकदमा नहीं लिखा गया। जब इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित हुआ तब जाकर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।

रावतपुर थानाक्षेत्र के सुरेन्द्र नगर अशोक वाटिका निवासी रानी शर्मा गुरुवार रात मोबाइल पर बात करते हुए पैदल ही घर लौट रही थीं। तभी घर के पास ही पीछे से आए स्कूटी सवार लुटेरे ने झपट्टा मारकर उसका मोबाइल लूट लिया। इस दौरान वह लुटेरे के पीछे शोर मचाते हुए भागी लेकिन रात का समय होने के कारण वह गलियों से होता हुआ फरार हो गया। लूट की यह घटना पास के एक घर में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई। 

रानी का आरोप है कि जब वह रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंची तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। घटना के चार दिन बाद जब वारदात का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित हुआ तब जाकर पुलिस की नींद टूटी और मुकदमा दर्ज किया गया। 

वही रावतपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार सरोज ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्जकर लुटेरे को पकड़ने के लिए दो टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने