Kanpur news: टी-20 विश्व कप जीतने के बाद कानपुर पहुंचे कुलदीप यादव का स्वागत में महापौर प्रमिला पांडे ने सम्मान समारोह का आयोजन मोतीझील नगर निगम गेस्ट हाउस में आयोजित किया। इस दौरान महापौर ने कुलदीप यादव का मुंह मीठा करके उन्हें जीत की बधाई दी।
इस दौरान महापौर प्रमिला पांडे ने कहा कि 17 सालों के इंतजार के बाद भारत टी-20 टूर्नामेंट में एक बार फिर से विश्व विजेता बना है। टीम की जीत में कुलदीप यादव ने अहम रोल निभाया है। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 10 विकेट हासिल किए। महापौर ने कहा कि सभी शहरवासी चाहते हैं कि कुलदीप यादव इसी तरह का प्रदर्शन आगे भी करते रहें और भारत को ट्रॉफी दिलाते रहें।
इस मौके पर क्रिकेटर कुलदीप यादव ने महापौर प्रमिला पांडे को धन्यवाद देते हुए कहा कि लंबे इंतजार के बाद वर्ल्ड कप की ट्रॉफी घर आई है। सभी लोग जिस तरह से जश्न मना रहे हैं। उससे वह बेहद खुश हैं। कुलदीप यादव ने कहा देशवासियों ने जिस तरह से क्रिकेटेरों का समर्थन किया है। उसके लिए वह सभी भारत वासियों के शुक्रगुजार हैं।