Kanpur News:वन महोत्सव पर सीएसए में किया गया वृक्षारोपण

Kanpur Csa news: चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह ने वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया। इस मौके पर कुलपति ने कहा कि वृक्षारोपण का उद्देश्य पर्यावरण प्रदूषण एवं ग्लोबल वार्मिंग जैसी चुनौतियों से लड़ना है। 

डॉक्टर सिंह ने बताया कि पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है। जिससे आने वाली पीढ़ी के लिए स्वच्छ हवा मिल सके। कुलपति ने विश्वविद्यालय परिसर को प्राकृतिक रूप से और अधिक सुंदर बनाने और इसकी प्राकृतिक मनोरमा को बनाए रखने हेतु अनेक सुझाव दिए।
इस के साथ ही उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के दौर में वृक्षों की महत्वपूर्ण भूमिका है, हम सभी लोगों को कम से कम एक वृक्ष लगाकर उसकी देखरेख करनी चाहिए। तभी हम इस तपती हुई गर्मी से बच सकेंगे। हम सभी को अधिक वृक्ष लगाकर बढ़ते तापमान को रोकना है। 

इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉक्टर मुनीश कुमार ने बताया कि इस अवसर पर मौलश्री, नीम, चितवन, गुलमोहर, तिकोना, अशोक पेंडुला एवं अर्जुन सहित लगभग 250 से अधिक पेड़ विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न स्थानों पर लगाए गए।इस अवसर पर शस्य विज्ञान विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ जफर सिद्दीकी, डॉक्टर सर्वेश कुमार सहित अन्य संकाय सदस्य एवं छात्र उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने