Kanpur news: कानपुर में हाल ही में पुलिस उपायुक्त यातायात ने ए.सी हेलमेट का प्रयोग किया गया था। जिसकी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सराहना की गयी थी। कानपुर नगर में हो रही लगातार बारिश से ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के द्वारा यातायात प्रबंधन में आने वाली समस्या को देखकर सामाजिक दायित्वों के तहत Kdma School ने 500 रेनकोट व Pacific exports Pvt.Ltd. कम्पनी ने 500 सेफ्टी शूज उपलब्ध कराने का योगदान किया है।
जिसके चलते प्रथम चरण में आज पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा रेनकोट व शूज का वितरण करते हुए यातायात कर्मियों का मनोबल बढ़ाया गया.इस दौरान पुलिस आयुक्त ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी बहुत कठिन होती है। किसी भी मौसम व हर परिस्थितियों में ड्यूटी करनी होती है। इन सभी ट्रैफिक कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री जी हमेशा प्रेरित करते रहते है कि हम नये तरीके अपनाये ताकि हमारी फोर्स जो ग्राउंड में है अच्छे से ड्यूटी कर सके। जनता की सुविधा एवं जनहित में उपलब्ध कराये गये रेनकोट तथा सेफ्टी शूज के लिए कमिश्नरेट पुलिस द्वारा केडीएमए स्कूल व Pacific exports Pvt. Ltd. कम्पनी को धन्यवाद ज्ञापित किया जाता है।
इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था हरीश चन्दर, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय/अपराध विपिन कुमार मिश्रा, पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल, पुलिस उपायुक्त यातायात श्रीमती आरती सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी लखन सिंह यादव सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।