Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में स्कूली छात्राओं ने आने वाले रक्षाबन्धन के त्योहार को लेकर पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक की कलाई पर राखी बांधी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उत्साहवर्धन किया।
बताते चलें कि कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक को राखी बांधकर अपने प्रेम को दर्शाया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे सदैव अपने लक्ष्य की ओर बढ़ें और अपने जीवन में सफलता प्राप्त करें।
वही अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे ने बच्चों को त्योहार की बधाइयां देते हुए बहनों की सुरक्षा में सदैव कटिबध्द रहने का विश्वास दिलाया। उन्होंने कहा कि रक्षाबन्धन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है और हमें इसे बनाए रखने के लिए सदैव प्रयास करना चाहिए। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राएं उपस्थित थी।