बिठूर पुलिस ने 24 घंटे में किया चोरी का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, 15.77 लाख रुपये की रकम बरामद

Kanpur Crime News:कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के थाना बिठूर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना बिठूर पर पंजीकृत चोरी के मुकदमे का 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन को गिरफ्तार करते हुए 15,77080 रुपए को बरामद किया है।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दिनांक 10 अगस्त 2024 को बिठूर स्थित गौरव ममोरियल स्कूल में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। तहरीर के आधार पर थाने मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके खुलासे के लिए पुलिस टीम प्रयास कर रही थी। मुखबिर की खास सूचना पर 24 घंटे के अंदर ही चोरी किये गये 15.77 लाख को बरामद कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गंगा बैराज हाइवे गंभीरपुर मोड से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए तीन लोगों में दो आरोपी विद्यालय में बस चालक का रह चुके हैं। पुलिस पूछताछ में तीनों आरोपियों ने चोरी की घटना को स्वीकार किया है और बताया है कि चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए यह सभी लंबे समय से योजना बना रहे थे। पुलिस पूछताछ में इन्होंने बताया है कि चोरी की गई रकम से यह लोग जमीन खरीदने व शेयर मार्केट में पैसा लगाने की योजना थी ताकि चोरी की रकम को जल्द से जल्द दुगना किया जा सके।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बरामदगी के आधार पर मुकदमा में धारा 317 (2) की बढोत्तरी भी की जा रही है। इस साथ ही इन सभी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्यवाही की जाएगी। गिरफ्तार सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल गया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने