Kanpur News:अगर आप है अंडरएज,तो ड्राइविंग पर लगायें ब्रेक

Kanpur News:कानपुर नगर में बीते कुछ दिनों में नाबालिग बच्चों द्वारा रोड एक्सीडेंट की सूचना मिलने के बाद यातायात पुलिस ने जागरूकता अभियान शुरू किया है। अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण आईपीएस अंकित शर्मा ने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा विद्यालयों में जाकर यातायात नियमों के बारे में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बच्चों के अभिभावकों से भी बात की जा रही है और यातायात प्रवर्तन टीमों द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन पर मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। यह अभियान निरंतर जारी रखा जाएगा।
आईपीएस अंकित शर्मा ने कहा कि नाबालिग बच्चों को ड्राइविंग करने से रोकने के लिए हमें समाज के साथ मिलकर काम करना होगा। अभिभावकों को अपने बच्चों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करना होगा और उन्हें ड्राइविंग करने से रोकना होगा।

उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस पूरे जनपद में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अभियान चला रही है।हमारा लक्ष्य है कि नाबालिग बच्चों को ड्राइविंग करने से रोका जाए और सड़कों को सुरक्षित बनाया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने