Kanpur news:गे-एप के माध्यम से लूटपाट करने वाले गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ में दोनों के पैर में लगी गोली

Kanpur news: पनकी थाना क्षेत्रान्तर्गत इंडस्ट्रियल एरिया के इस्पात नगर में पुलिस ने ग्रांड चेकिंग के दौरान लूटपाट करने वाले गैंग के दो बदमाशों के साथ मुठभेड़ की। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। इनका गैंग गे-एप के माध्यम से लोगों को बुलाकर लूटपाट की घटना को अंजाम देता था।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बदमाश गे-एप के माध्यम से लोगों को बुलाकर लूटपाट करते थे। लूटपाट का शिकार हुए लोग शर्म के पीछे इसकी सूचना पुलिस को देते भी नहीं थे। शनिवार देर रात एक व्यक्ति के द्वारा लूटपाट का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके बाद से पुलिस दोनों ही आरोपियों की तलाश कर रहे थे। पनकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश लूटपाट करने की योजना बना रहे हैं। 

पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पनकी पुलिस ने ग्रांड चेकिंग शुरू की और बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई। बदमाशों के पास से संदिग्ध चोरी की मोटरसाइकिल, दो नाजायज तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं। बदमाशों के नाम टिंकू और मुस्तकीम हैं। पुलिस पछताछ में गे-एप के माध्यम लोगों को बुलाकर लूटपाट करने की बात भी कबूली है। दोनों बदमाशों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इनके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने