Kanpur News: कानपुर देहात में ट्रेन की चपेट में आकर पत्रकार की मौत

Kanpur dehat news:कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना में अमर उजाला के वयोवृद्ध पत्रकार रजनीकांत दुबे की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। यह घटना सोमवार शाम करीब पांच बजे रूरा छोटे वाले अंडरपास में हुई, जहां वे समाचार संकलन के लिए गए थे।

अंडरपास में ऊपर से फोटो खींचते समय वे अचानक ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों में कोहराम मच गया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और जिला प्रशासन से पत्रकार के पारिवारिक जनों को आर्थिक सहायता राशि दिलाए जाने की मांग की गई है। 

थाना प्रभारी रामगोविन्द मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने