अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में हैरान करने वाला मामला, सीएमओ ने दिए जांच के आदेश

Kanpur Dehat News:कानपुर देहात में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां गर्भवती महिला के अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में ऐसी लापरवाही की परिवार से लेकर डॉक्टर तक हैरान रह गए रिपोर्ट में एक बच्चे की पुष्टि हुई और जब महिला का प्रसव हुआ तो महिला ने दो बच्चों को जन्म दिया अब पूरे मामले में मुख्य चिकत्सा अधिकारी ने पैथोलॉजी के खिलाफ़ जांच के आदेश दे दिए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ए के सिंह ने बताया है कि फतेहपुर रोशनाई में रहने वाले एक दंपति ने लिखित शिकायत करी है। जिसमें दंपति के द्वारा बताया गया है कि उसने अकबरपुर स्थित एक निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर से अल्ट्रासाउंड कराया था। जिसमें एक बच्चे होने की पुष्टि अल्ट्रासाउंड सेंटर के ने की थी। लेकिन जब जिला अस्पताल में उसने अपनी पत्नी को भर्ती कराया तो उसने दो बच्चों को जन्म दिया है। दोनों ही बच्चे स्वस्थ हैं। दंपति ने अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच पर संदेह जाहिर करते हुए शिकायत करी है और गलत रिपोर्ट देने का आरोप लगाया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ए के सिंह ने बताया है कि महिला की शिकायत का संज्ञान लेते हुए तत्काल जांच करने के लिए मौके पर एक टीम भेजी गई थी। इस साथ ही एक टीम गठित करी गई है। जिसमे डिप्टी सीएमओ व जिलाधिकारी की तरफ से नामित किए गए मजिस्ट्रेट को जांच सौंप गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने